चीन ने ब्लिंकेन की चीन-यात्रा का स्वागत किया

2022-12-02 11:25:10

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 1 दिसंबर को हुई प्रेस वार्ता में अमेरिकी विदेश मंत्री ऐंटोनी ब्लिंकेन  की चीन यात्रा को लेकर कहा कि ब्लिंकेन ने चीन की यात्रा से बाली द्वीप में चीन अमेरिका शिखर बैठक के बाद के कार्य को बढ़ाने की आशा जतायी ।चीन इसका स्वागत करता है।

रिपोर्ट के अनुसार ब्लिंकेन ने एक साक्षात्कार में कहा कि बाली द्वीप में चीन और अमेरिका के राजाध्यक्षों की बैठक फलदायी रही ।दोनों पक्षों द्वारा पारस्परिक हित ,इरादे व नीति पर स्पष्ट व प्रत्यक्ष संपर्क करना अत्यंत महत्वपूर्ण है ।उनकी यात्रा ऐसा संपर्क बरकरार रखेगी और सुनिश्चित करेगी कि दोनों पक्षों के बीच खुला संवाद का माध्यम है और दोनों देश सहयोग करेंगे ।

प्रवक्ता ने बताया कि बाली द्वीप में हुई चीन अमेरिका शिखर बैठक रचनात्मक और रणनीतिक थी।दोनों राजाध्यक्षों ने संपर्क और व्यावहारिक सहयोग की मजबूती पर सहमति जतायी ।

प्रवक्ता ने बल दिया कि चीन हमेशा राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत पारस्परिक सम्मान ,शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,सहयोग व साझी जीत तीन सिद्धांतों के मुताबिक चीन अमेरिका संबंधों को देखता है ।आशा है कि अमेरिका चीन के साथ आगे बढ़कर दोनों देशों के राजाध्यक्षों के बीच संपन्न अहम समानताएं लागू कर द्विपक्षीय संबंध फिर स्वस्थ व स्थिर विकास के रास्ते पर लौटाएगा ताकि दोनों देशों और पूरे विश्व को लाभ मिले ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम