चीनी प्रधान मंत्री और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष ने की भेंट

2022-12-02 13:37:06

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 1 दिसंबर को जन वृहत भवन में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ मुलाकात की।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और यूरोप दुनिया में शांति बनाए रखने और विकास को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण शक्तियां हैं।राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आपके साथ गहन और मैत्रीपूर्ण वार्ता की।चीन यूरोप के साथ आपसी सम्मान और समानता के सिद्धांतों को बनाए रखने को तैयार है,एक साथ सहयोग को मजबूत करने, मतभेदों का समुचित निपटारा करने, एक साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और वैश्विक व्यावसायिक और आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने की उम्मीद करता है। ताकि चीन- यूरोप व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा दिया जा सके। चीन यूरोपीय एकीकरण प्रक्रिया का दृढ़ता से समर्थन करता है।आशा है कि चीन और यूरोप दो तरफा खुलेपन का विस्तार करेंगे।

उधर, मिशेल ने कहा कि यूरोपीय संघ एक-चीन नीति का पालन करता है और चीन के साथ नये दौर की यूरोपीय संघ-चीन शिखर बैठक के आयोजन की आशा करता है।

दोनों पक्षों ने सामन चिंता वाले अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया।

(आशा)

 

रेडियो प्रोग्राम