ली खछ्यांग ने लाओस के राष्ट्रपति से मुलाकात की

2022-12-01 14:23:20

 30 नवंबर को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने पेइचिंग में लाओ जन क्रांतिकारी पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और लाओस के राष्ट्रपति थोंग्लौन सिसोलिथ के साथ मुलाकात की।

   ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और लाओस पहाड़ों और नदियों से जुड़े मित्रवत पड़ोसी हैं। चीन लाओस के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को बनाए रखना, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को बेहतर लाभ मिल सके।

   ली खछ्यांग ने कहा कि हाल ही में आयोजित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस ने एक आधुनिक समाजवादी देश के चौतरफा तरीके से निर्माण के लिए एक रणनीतिक योजना बनाई। चीन लाओस के साथ राज्य शासन और प्रशासन में अनुभव के आदान-प्रदान को मजबूत करना, दोनों पक्षों और दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के लिए स्थान और क्षमता का लगातार विस्तार करना चाहता है। चीन-लाओस रेलवे को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। चीन लाओस से उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों के आयात का विस्तार करना चाहता है और चीनी उद्यमों को लाओस में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

   थोंग्लौन ने कहा कि लाओस-चीन संबंधों और सहयोग का लगातार विकास हो रहा है। लाओस चीन के साथ लाओस-चीन रेलवे की भूमिका निभाना चाहता है, और लाओस में निवेश करने के लिए चीनी उद्यमों का स्वागत करता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम