थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच आदान-प्रदान में बाधा क्यों आई

2022-12-01 17:50:38

चीन के फूच्येन प्रांत का श्यामन शहर और थाईवान की चिनमन काउंटी एक-दूसरे से बहुत नजदीक हैं। वहीं फूच्येन प्रांत के मावेई बंदरगाह और थाईवान के माचू के बीच दूरी भी काफी कम है। मार्च 1992 में फूच्येन प्रांत ने थाईवान के चिनमन और माचू के बीच प्रत्यक्ष आवाजाही करने का सुझाव पेश किया था, ताकि थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच आदान-प्रदान सुविधाजनक बन सके।

13 दिसंबर 2000 को थाईवान ने बिना सलाह मशविरा किए एकतरफा तौर पर मुख्य भूमि के साथ नौवहन शुरू करने का उपाय लागू किया। ऐसे में चिनमन व माचू और फूच्येन के समुद्री क्षेत्रों के बीच व्यापार में सुविधा मिली। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में दोनों तटों के 20 लाख से अधिक लोगों ने इस माध्यम के जरिए आदान-प्रदान किया। लेकिन कोविड-19 महामारी फैलने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी ने महामारी की रोकथाम के बहाने फरवरी 2020 में एकतरफा तौर पर इस रास्ते को बंद किया, जिससे दोनों तटों के लोगों के यातायात में असुविधा पहुंची और भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा।

नव वर्ष और वसंतोत्सव आदि त्योहारों के आने के चलते थाईवान के लोगों ने मुख्य भूमि के साथ व्यापारिक परिवहन फिर से शुरू करने की अपील की। लेकिन डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी ने बार-बार जिम्मेदारी से भागने और बाधा पैदा करने की कोशिश की। इसके पीछे राजनीतिक साजिश है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम