अमेरिका "मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम" अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश को गंभीर रूप से बाधित करता है

2022-12-01 20:05:49

हाल ही में विश्व व्यापार संगठन की माल व्यापार परिषद ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में औपचारिक सम्मेलन आयोजित किया। अमेरिका द्वारा हाल में जारी "मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम" के प्रति चीनी प्रतिनिधिमंडल ने चिंता व्यक्त की है।

1 दिसंबर को चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता शू जुएथिंग ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन के सदस्य के रूप में विश्व व्यापार संगठन की संबंधित समिति में अन्य सदस्य द्वारा लागू किये गये व्यापारिक कदम तथा इस की प्रभाव पर चिंता और प्रश्न उठाना चीन द्वारा विश्व व्यापार संगठन के नीति-नियम के अनुसार अपना अधिकार निभाने की विशिष्ट कार्रवाई ही है।

उनके अनुसार अमेरिका के संबंधित अधिनियम ने विश्व व्यापार संगठन के नीति-नियम का उल्लंघन किया है। अमेरिका की कार्रवाई ने गंभीर रूप से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व पूंजी-निवेश को नष्ट किया, और वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को बर्बाद किया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम