जलवायु परिवर्तन के निपटारे में चीन ने अहम योगदान दिया

2022-12-01 11:05:31

30 नवंबर को चीनी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक आदान प्रदान केंद्र ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऊर्जा बचाव और उत्सर्जन कम करने पर एक संगोष्ठी आयोजित की ।चीनी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक आदान प्रदान केंद्र के उप महानिदेशकवांगयीमिंग ने कहा कि पिछले दस साल में चीन ने वैश्विक जलवायु परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ,जो जलवायु परिवर्तन के निपटारे में सक्रिय भागीदार और योगदानकर्ता बन गया है ।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से वर्ष 2021 तक चीन की सालाना आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत बनी रही ,जबकि इस दौरान ऊर्जा उपभोग की वार्षिक वृद्धि दर सिर्फ 3 प्रतिशत रही ।वर्ष 2012 की तुलना में प्रति यूनिट जीडीपी कार्बन डाइऑक्साइड की निकासी 34.4 प्रतिशत गिरी ।कोयले के खपत का अनुपात वर्ष 2014 के 65.8 प्रतिशत से गिरकर वर्ष 2021 में 56 प्रतिशत हो गया ।नवीनकरणीय ऊर्जा कीस्थापित क्षमताविश्व की एक तिहाई हो गयी है ।पन-बिजली ,पवन बिजली और सूर्य ऊर्जा की मात्रा सब विश्व के पहले स्थान रहती है ।विश्व में पवन-बिजली और सौर ऊर्जा के 80 प्रतिशतउत्पाद चीन से आते हैं ।चीन ने नवीनकरणीय ऊर्जा में 3 खरब 80 अरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगायी है ,जो विश्व के पहले स्थान पर रहा ।

वांगयीमिंग ने कहा कि चीन सक्रियता से पैरिस समझौता लागू करता है और कार्बन पीकिंग तथा कार्बन तटस्थता का नीतिगत तंत्र स्थापित किया गया है ।इसके अलावा चीन ने मध्यम व दीर्घकाल तक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन पर नियंत्रण करने की रणनीति बनायी है और जलवायु परिवर्तन के निपटारे वाली राष्ट्रीय रणनीति 2035 भी बनायी है ।(वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम