शी चिनफिंग ने चौथे चीन-रूस ऊर्जा वाणिज्य मंच को बधाई संदेश भेजा

2022-11-29 18:35:12

29 नवंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चौथे चीन-रूस ऊर्जा वाणिज्य मंच को बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-रूस ऊर्जा सहयोग दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग की महत्वपूर्ण आधार शिला है, जो वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा की रक्षा करने की सक्रिय शक्ति भी है। बाहरी धमकियों के सामने चीन व रूस दोनों पक्षों ने आदान-प्रदान व सहयोग मजबूत किया, और महत्वपूर्ण सहयोग कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया। यह चीन-रूस ऊर्जा सहयोग के मजबूत लचीलेपन को दर्शाता है और नए युग में चीन-रूस व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंधों की विशाल संभावना की व्याख्या करता है।

चीन रूस के साथ और घनिष्ठ ऊर्जा सहयोग साझेदार संबंध बनाएगा, ऊर्जा के साफ़ व हरित विकास को मजबूत करेगा, एक साथ अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा और औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता की रक्षा करेगा, और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा बाजार के दीर्घकालीन, स्वस्थ व अनवरत विकास के लिये नया योगदान देगा।

ठीक उसी दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी चौथे चीन-रूस ऊर्जा वाणिज्य मंच के लिये बधाई संदेश भेजा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम