सर्दी के मौसम में शनचो-15 के प्रक्षेपण की तैयारी पूरी

2022-11-29 16:54:29

चीनी समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना के कार्यालय से मिली खबर के अनुसार शनचो-5 समानव अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण 29 नवंबर की रात को किया जाएगा। मौसम की स्थिति प्रक्षेपण की सफलता का महत्वपूर्ण तत्व है। च्युछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के शोधकर्ता मौसम की निगरानी कर रहे हैं।

इस बार का प्रक्षेपण सर्दी के मौसम में होगा। च्युछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में दो बार बर्फबारी हो चुकी है। प्रक्षेपण केंद्र रेगिस्तानी इलाके में स्थित है, जहां दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर होता है। न्यूनतम तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है। यह पिछले 40 सालों में सबसे कम तापमान है।

बहुत अधिक या बहुत कम तापमान  का रॉकेट और अंतरिक्ष यान पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए प्रक्षेपण केंद्र के कर्मचारियों ने लांच टॉवर के एयर कंडीशनर को पूरी तरह से अपग्रेड किया। इसके साथ मौसम संबंधी उपकरणों के जरिए समय पर सटीक मौसम पूर्वानुमान करने की गारंटी दी गई।

बताया जाता है कि शनचो-15 समानव अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण 29 नवंबर की रात को 11 बजकर 8 मिनट पर होगा। अब मौसम की स्थिति अच्छी है, प्रक्षेपण पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम