चीन में विदेशी व्यापार की स्थिरता और गुणवत्ता में सुधार के विकास की प्रवृत्ति में बदलाव नहीं

2022-11-29 18:34:13

29 नवंबर को चीनी व्यापार संवर्द्धन संघ द्वारा आयोजित नियमित न्यूज़ ब्रीफिंग में प्रवक्ता सुन शाओ ने कहा कि चौथी तिमाही में प्रवेश करके विदेशी व्यापार आयात और निर्यात दबाव में हैं। हालांकि बाहरी वातावरण ज्यादा जटिल और गंभीर बना, अनिश्चित और अस्थिर तत्व निरंतर रूप से बढ़ रहे हैं, लेकिन चीन में विदेशी व्यापार की स्थिरता और गुणवत्ता में सुधार के विकास की प्रवृत्ति नहीं बदली है।

सुन शाओ के अनुसार इस वर्ष के पहले दस महीनों में चीन के विदेशी व्यापार में स्थिरता के साथ प्रगति हासिल हुई है। आयात और निर्यात की कुल मात्रा, कुल निर्यात और कुल आयात सभी इतिहास की इसी अवधि में नए उच्च स्तर पर हैं। वर्तमान में कोविड-19 महामारी का प्रकोप बारी-बारी आया है। भू-राजनीतिक स्थिति तनावपूर्ण है, और विश्व अर्थव्यवस्था की नाजुकता ज्यादा स्पष्ट हो गयी है। ऐसी पृष्ठभूमि में चीन के विदेशी व्यापार उद्यमों के सामने कई चुनौतियां मौजूद हैं। चीनी व्यापार संवर्द्धन संघ अपनी श्रेष्ठता से लाभ उठाकर विभिन्न पक्षों के संसाधन का अच्छी तरह से उपयोग करके विदेशी व्यापार को स्थिर बनाने के विभिन्न कार्यों को अच्छी तरह से करने की पूरी कोशिश करेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम