शी चिनफिंग ने मंगोलिया के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की

2022-11-28 23:34:54

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 नवंबर को मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुह के साथ मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मंगोलिया एक दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैं। दोनों देशों के बीच अच्छे पड़ोसियों जैसे दीर्घकालीन और स्थिर मैत्रीपूर्ण संबंध और सहयोग बनाए रखना हमारे नागरिकों के मूल हितों के अनुरूप है। चीन मंगोलिया के साथ मित्रता और आपसी विश्वास बढ़ाने पर बड़ा ध्यान देता है। दुनिया में अस्थिरता और अनिश्चितता बढ़ने की स्थिति में चीन मंगोलिया के साथ चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को फायदा मिल सके।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन मंगोलिया के साथ एक दूसरे की स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करना चाहता है और एक दूसरे के मूल हितों व चिंता वाले बड़े मुद्दों पर आपसी समर्थन करना चाहता है। दोनों देशों को विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहिए।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मंगोलिया एशिया व प्रशांत क्षेत्र में स्थित विकासशील देश हैं। अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में दोनों के व्यापक समान हित हैं। चीन मंगोलिया के साथ समन्वय मजबूत कर सच्चे बहुपक्षवाद की रक्षा करने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की एकता व सहयोग बनाए रखने को तैयार है।

खुरेलसुह ने कहा कि मंगोलिया और चीन अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त और अच्छे साझेदार हैं। वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले में दोनों देशों ने एक दूसरे का समर्थन किया। मंगोलिया चीन के साथ आदान-प्रदान घनिष्ठ बनाना चाहता है। मंगोलिया एक चीन की नीति पर दृढ़ता से कायम रहता है और चीन के साथ बेल्ट एंड रोड का समान निर्माण करना चाहता है। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में मंगोलिया चीन के साथ संपर्क और सहयोग मजबूत करेगा, ताकि क्षेत्रीय शांति और विकास बनाए रखने में योगदान किया जा सके।

चीन और मंगोलिया ने नए युग में द्विपक्षीय चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के बारे में संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम