आर्थिक, व्यापारिक और तकनीकी मुद्दों का राजनीतिकरण बंद करे अमेरिका

2022-11-28 19:34:25

हाल ही में अमेरिकी संघीय संचार आयोग (एफ़सीसी) ने बयान जारी कर कहा कि कई चीनी कंपनियों को अमेरिका को दूरसंचार उपकरण और वीडियो निगरानी उपकरण की आपूर्ति करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 28 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को गलत तरीके से समझाकर चीनी कंपनियों को अनुचित रूप से दबाने के लिये राष्ट्रीय शक्ति का दुरुपयोग किया है। इस कार्रवाई ने बाजार अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों का उल्लंघन किया, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के नीति-नियमों को नष्ट किया, और चीनी उद्यमों के हितों को नुकसान पहुंचाया। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

चाओ लीच्येन ने बल देकर कहा कि अमेरिका को अपनी गलत कार्रवाई को ठीक करते हुए आर्थिक, व्यापारिक और तकनीकी मुद्दों को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही चीनी उद्यमों समेत विभिन्न देशों के उद्यमों के लिये निष्पक्ष, न्यायसंगत और गैर-भेदभावपूर्ण बाजार वातावरण तैयार करना चाहिये। चीन लगातार चीनी उद्यमों के न्यायपूर्ण व वैध अधिकारों व हितों की रक्षा करेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम