मंगोलिया के राष्ट्रपति से मिले ली खछ्यांग

2022-11-28 21:25:44

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 28 नवंबर को पेइचिंग के जन वृहत भवन में चीन की राजकीय यात्रा पर आए मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन हुरेलसुख से मुलाकात की।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और मंगोलिया मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं। दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग के विकास के लिए परिस्थिति अद्वितीय है और कई पहलुओं में स्पष्ट पूरक लाभ हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति उखनागिन हुरेलसुख से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास की व्यापक योजना बनायी। चीन हमेशा मंगोलिया के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देता है और अपनी कूटनीति में चीन-मंगोलिया संबंधों को महत्वपूर्ण स्थान पर रखता है। चीन मंगोलिया के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को मजबूत करने, एक-दूसरे के मूल हितों व प्रमुख चिंताओं का सम्मान करने, विकास रणनीतियों को जोड़ने, विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग को गहराने, क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में संचार व समन्वय को बढ़ाने और चीन-मंगोलिया संबंधों के निरंतर विकास को संयुक्त रूप से बढ़ाने के लिए तैयार है।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन-मंगोलिया सहयोग न केवल क्षेत्रीय स्थिरता व विकास के लिये फायदेमंद है, बल्कि विश्व शांति को सक्रिय रूप से बढ़ाता है। चीन मंगोलिया के साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का स्तर उन्न करना, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को मजबूत करना, कोयला समेत ऊर्जा में सहयोग को बढ़ाना और ऊर्जा सुरक्षा व स्थिर आपूर्ति बनाए रखना चाहता है। चीन मंगोलिया के साथ सीमा बंदरगाहों के माध्यम से वितरण और रेलवे बंदरगाहों में आदान-प्रदान आदि सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ाना चाहता है। साथ ही चीन मरुस्थलीकरण की रोकथाम और नियंत्रण में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये पूरा प्रयास करता है।

राष्ट्रपति उखनागिन हुरेलसुख ने पिछले 40 से अधिक सालों में चीन में मिली विकास की उपलब्धियों को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मंगोलिया और चीन एक दूसरे के अच्छे पड़ोसी, दोस्त और सहयोगी हैं। मंगोलिया चीन के साथ दीर्घकालिक व स्थिर अच्छे-पड़ोसी और मैत्रीपूर्ण संबंध का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंगोलिया चीन के साथ विकास रणनीतियों को जोड़ना चाहता है, साथ ही आर्थिक व व्यापारिक सहयोग की मध्यम अवधि के विकास की रूपरेखा के नए संस्करण को लागू करने के लिए तैयार है, जिस पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। ताकि द्विपक्षीय व्यापार के स्तर में सुधार हो सके। मंगोलिया चीन के साथ आधारभूत संरचनाओं का निर्माण, ऊर्जा और मरुस्थलीकरण की रोकथाम व नियंत्रण आदि क्षेत्रों में सहयोग गहरा करने को तैयार है। मंगोलिया चीन के साथ रसद व परिवहन को बेहतर ढंग से सुविधाजनक बनाने और सीमावर्ती बंदरगाहों की सीमा पारित करने की क्षमता में सुधार के लिए काम करने को तैयार है। इसके अलावा मंगोलिया चीन के साथ व्यापरिक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने को तैयार है।

वांग यी और ह लीफंग भी इस बार की भेंट में मौजूद थे।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम