सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीन और यूरोप के बीच पहला औपचारिक सम्मेलन होगा

2022-11-28 19:22:25

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल 1 दिसंबर को चीन की यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 28 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीन और यूरोपीय संघ के संस्थानों के प्रमुख के बीच पहला औपचारिक सम्मेलन होगा।

चाओ लीच्येन ने कहा कि यात्रा के दौरान शी चिनफिंग मिशेल के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों नेता चीन-यूरोप संबंधों और अन्य समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन यूरोप के साथ संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता है। आशा है कि यात्रा के जरिए चीन और यूरोप के बीच रणनीतिक संपर्क मजबूत होगा और द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ व सतत विकास को बढ़ाया जाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम