चीनी टीम ने 2022 पुरुषों की विश्व शतरंज टीम चैंपियनशिप जीती

2022-11-27 16:37:19

2022 पुरुषों की विश्व शतरंज टीम चैम्पियनशिप 20 नवंबर से 25 तक यरूशलेम में आयोजित हुई। कई दौर की प्रतियोगिता के बाद, चीन ने शक्तिशाली उज़्बेकिस्तान टीम को हराया और चैंपियनशिप जीती।

शतरंज विश्व टीम चैम्पियनशिप दुनिया में एफआईडीई (FIDE) द्वारा आयोजित उच्चतम स्तर की टीम प्रतियोगिताओं में से एक है और हर दो साल में आयोजित की जाती है। इस विश्व टीम चैम्पियनशिप में चीन, फ्रांस, अमेरिका, नीदरलैंड और इज़राइल आदि कुल 12 टीमों ने भाग लिया।

चीनी टीम ने दोनों दौर में 2.5:1.5 जीते और चैंपियनशिप जीती। यह तीसरी बार है जब चीनी पुरुष टीम ने वर्ष 2015 और 2017 के बाद चैंपियनशिप जीती है।

उधर, इस प्रतियोगिता में चीनी टीम और उज्बेकिस्तान की टीम ने पहला और दूसरा स्थान हासिल करने के अलावा स्पेनिश टीम और भारतीय टीम ने क्रमश: तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम