सच्चे मित्र नए युग में विशेष मैत्रीपूर्ण संबंधों को इस प्रकार प्रगाढ़ करते हैं

2022-11-26 18:21:46

"नई स्थिति में दोनों पक्षों को रणनीतिक समन्वय बढ़ाना चाहिए, मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने की प्रक्रिया में हाथ मिलाकर चीन और क्यूबा के बीच साझा भाग्य के समुदाय का निर्माण करना चाहिए," 25 नवंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन की राजकीय यात्रा पर आए क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनेल से मुलाकात के दौरान यह बात कही। दोनों नेताओं ने दोनों पार्टियों और दोनों देशों के बीच संबंधों के राजनीतिक नेतृत्व को मजबूत करना जारी रखने और नए युग में चीन और क्यूबा के बीच विशेष मैत्रीपूर्ण संबंधों को गहरा करने पर सहमति व्यक्त की।

डियाज कैनेल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीन का दौरा करने वाले पहले लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के एक प्रमुख हैं। यह अपने आप में दिखाता है कि चीन-क्यूबा संबंध समाजवादी देशों के बीच एकजुटता व सहयोग और विकासशील देशों के बीच ईमानदारी से पारस्परिक सहायता का एक मॉडल बन गया है।

भेंट वार्ता में राष्ट्रपति शी ने चीन और क्यूबा के बीच पारंपरिक मित्रता की समीक्षा की और बल देते हुए कहा कि चीन हमेशा चीन-क्यूबा संबंधों को अपनी समग्र कूटनीतिक स्थिति में विशेष स्थान पर रखता है। वहीं, डियाज कैनेल ने कहा कि चीन के साथ संबंध विकसित करना क्यूबा की विदेश नीति की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह संदेश देता है कि दोनों पक्ष पारंपरिक मित्रता को संजोते हैं और रणनीतिक पारस्परिक विश्वास को बढ़ाते हैं।

वर्तमान में चीन वस्तुओं में क्यूबा का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है, और क्यूबा कैरेबियन क्षेत्र में चीन का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। साल 2021 में चीन और क्यूबा के बीच द्विपक्षीय व्यापार की मात्रा में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस वर्ष पहली तीन तिमाहियों में द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि जारी रही और क्यूबा से चीन के आयात में 18.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

उल्लेखनीय बात यह है कि साल 2018 में चीन और क्यूबा ने "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। वर्ष 2021 में दोनों पक्षों ने संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण के लिए सहयोग योजना पर हस्ताक्षर किए। इस बार राष्ट्रपति डियाज कैनेल की चीन यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण जैसे द्विपक्षीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए, जिससे व्यावहारिक सहयोग को और गहरा करने में नई प्रेरणा मिली।

क्यूबा के सर्वोच्च नेता की चीन यात्रा ने चीन-लैटिन अमेरिका सहयोग के लिए और अधिक गुंजाइश पैदा की है। वर्तमान में 21 लैटिन अमेरिकी देशों ने चीन के साथ "बेल्ट एंड रोड" सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं। साल 2021 में, चीन और लैटिन अमेरिकी देशों के बीच व्यापार की मात्रा पहली बार 450 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गई, जो एक रिकॉर्ड बन गया।

कुछ विश्लेषकों के विचार में चीन-क्यूबा साझा भाग्य वाले समुदाय का संयुक्त निर्माण लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र में एक प्रदर्शनकारी भूमिका निभाएगा और नए युग में चीन और लैटिन अमेरिकी देशों के बीच व्यापक सहकारी साझेदारी के बेहतर विकास को बढ़ावा देगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम