ली खछ्यांग ने क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात की

2022-11-26 18:06:01

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 25 नवंबर को तीसरे पहर पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में चीन की यात्रा पर आये क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रथम सचिव, क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनेल से मुलाकात की।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और क्यूबा के बीच पारंपरिक दोस्ती गहरी है, और दोनों पक्षों ने हमेशा आपसी विश्वास और घनिष्ठ सहयोग बनाए रखा है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति कैनेल ने उस दिन सुबह बातचीत की, जिससे दोनों देशों और दोनों पार्टियों के बीच संबंधों के विकास को मजबूती से आगे बढ़ाया गया। चीन हमेशा चीन-क्यूबा संबंध के विकास को महत्व देता है और पहले की ही तरह क्यूबा का अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुकूल विकास पथ पर आगे बढ़ने का समर्थन करता रहेगा। दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही को घनिष्ठ करेगा और विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग का विस्तार करेगा। इसके साथ ही एक दूसरे के मूल हितों और महत्वपूर्ण चिंता वाले मुद्दों पर पारस्परिक समर्थन करता रहेगा, ताकि चीन-क्यूबा संबंध के विकास में नई प्रगति हासिल की जा सके।

ली खछ्यांग ने यह भी कहा कि चीन क्यूबा की विकास रणनीतियों की जोड़ और शासन व प्रशासन में अनुभवों के आदान-प्रदान को मजबूत करना चाहता है, क्यूबा को उसकी क्षमता के भीतर समर्थन और सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। द्विपक्षीय व्यापार के निरंतर विकास को बढ़ावा देगा, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे पारंपरिक क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करेगा, और आपसी लाभ व जीत के परिणाम प्राप्त करने के लिए ई-कॉमर्स और स्वच्छ ऊर्जा जैसे सहयोग के नए क्षेत्रों का सक्रिय रूप से खोज करेगा। चीन अपने बाजार में क्यूबा के अधिक वस्तुओं की पहुंच का स्वागत करता है।

मुलाकात में कैनेल ने राष्ट्रीय संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा करने, आर्थिक और सामाजिक विकास हासिल करने और महामारी से लड़ने में क्यूबा को मजबूत समर्थन प्रदान करने के लिए चीन का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्यूबा अर्थव्यवस्था, व्यापार, वित्त, मत्स्य पालन, डिजिटल अर्थव्यवस्था, स्वच्छ ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करना चाहता है, ताकि गहरे सहयोग से जटिल परिस्थितियों और गंभीर चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपटरा किया जा सके और द्विपक्षीय संबंधों को नए स्तर पर ले जा सके।

(श्याओ थांग)    

रेडियो प्रोग्राम