चीन राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा के सामान्यीकरण का दृढ़ विरोध करता है

2022-11-25 18:56:03


ब्रिटिश सरकारी विभाग ने तथाकथित "सुरक्षा कारणों" का हवाला देते हुए 24 नवंबर को सरकारी भवनों में चीनी निर्मित निगरानी कैमरों के उपयोग को बंद करने का आदेश दिया है, जिस पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 25 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा के सामान्यीकरण और चीनी कंपनियों के अनुचित दमन का दृढ़ता से विरोध करता है।

उन्होंने कहा कि चीन सरकार ने हमेशा चीनी उद्यमों को बाजार के सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार और स्थानीय कानूनों का पालन करने के आधार पर विदेशी व्यापार और निवेश सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है। हम संबंधित स्थिति के विकास पर ध्यान देना जारी रखेंगे, और चीन सरकार चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की मजबूती से रक्षा करेगी।

(श्याओ थांग) 

रेडियो प्रोग्राम