चीन और कांगो (किंशासा) के राष्ट्रपतियों ने द्विपक्षीय संबंधों के सामान्यीकरण की 50वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा

2022-11-24 16:40:02

24 नवंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और कांगो (किंशासा) के राष्ट्रपति फ़ेलिक्स त्सीसेकेदी ने एक दूसरे को संदेश भेजकर दोनों देशों के संबंधों के सामान्यीकरण की 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि आधी सदी से चीन-कांगो संबंध स्वस्थ और स्थिर रूप से विकसित हुए हैं, और पारंपरिक दोस्ती लगातार गहरी हुई है। इधर के सालों में दोनों देशों ने सहयोग और उभय जीत वाली सामरिक साझेदारी स्थापित की, वास्तविक सहयोग फलदायी रहा, जिससे दोनों देशों को बड़ा लाभ मिला है। मैं चीन-कांगो संबंधों के विकास को उच्च महत्व देता हूँ और राष्ट्रपति त्सीसेकेदी के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंधों के सामान्यीकरण की 50वीं वर्षगांठ से लाभ उठाते हुए राजनीतिक आपसी विश्वास को गहराना चाहता हूँ, "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण में सहयोग को मजबूत करना चाहता हूँ, और संयुक्त रूप से चीन-कांगो संबंधों में एक नई स्थिति बनाना चाहता हूँ।

वहीं, राष्ट्रपति त्सीसेकेदी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव के रूप में फिर से चुने जाने पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग को हार्दिक बधाई दी और कहा कि आधी शताब्दी से कांगो-चीन संबंधों ने सतत और बेहतर विकास को साकार किया है। वह दोनों देशों के बीच पारंपरिक मैत्री को लगातार मजबूत करना, कांगो-चीन सामरिक साझेदारी में नए परिणाम की प्राप्ति को बढ़ावा देना चाहते हैं, ताकि दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम