चीन को उम्मीद है कि चीन-अमेरिका आर्थिक व्यापारिक सहयोग जल्द से जल्द स्वस्थ और स्थिर विकास के रास्ते पर लौट आएगा

2022-11-24 19:21:53

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शू च्वेथिंग ने 24 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में गत शुक्रवार को चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई के बीच भेंटवार्ता के बारे में जानकारी दी।

शू च्वेथिंग के मुताबिक, 14 नवंबर को चीनी और अमेरिकी शीर्ष नेताओं ने इंडोनेशिया के बाली द्वीप में सफलतापूर्वक मुलाकात की और चीन-अमेरिका संबंधों में सामरिक मुद्दों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके बाद 18 नवंबर को वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई से मुलाकात की।

शू च्वेथिंग ने कहा कि मुलाकात में दोनों पक्षों ने आपसी चिंता वाले चीन-अमेरिका आर्थिक व्यापारिक मुद्दों, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय आर्थिक व्यापारिक सहयोग पर विचार-विमर्श किया। चीनी मंत्री वांग वनथाओ ने कहा कि चीन और अमेरिका को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। मतभेदों को दरकिनार कर समानताओं की खोज करनी चाहिए, रचनात्मक सहयोग करना चाहिए, और आपसी विश्वास के आधार पर समस्या के समाधान के लिए ठोस मार्ग ढूंढ़ना चाहिए। उन्होंने अमेरिका द्वारा चीन के व्यापार और निवेश पर प्रतिबंध और थाईवान से संबंधित मुद्दों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। वांग वनथाओ ने कहा कि चीन चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण, खुलापन, व्यापार माहौल में लगातार सुधार, और शांतिपूर्ण विकास पर डटा रहेगा। दोनों पक्ष निरंतर संपर्क को कायम रखने पर सहमत हुए।

प्रवक्ता शू च्वेथिंग ने कहा कि चीन के विचार में दोनों पक्षों के आमने-सामने बातचीत से आपसी समझ और समन्वय को मजबूत करने में मददगार सिद्ध होगा। चीन को आशा है कि अमेरिका चीन के साथ मिलकर द्विपक्षीय आर्थिक व्यापारिक सहयोग को जल्द से जल्द स्वस्थ और स्थिर विकास के रास्ते पर वापस लौटने के लिए काम करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम