आर्थिक व्यापारिक सहयोग में विचारधारा शामिल करना अंतर्राष्ट्रीय सामान्य हितों के अनुकूल नहीं- चीन

2022-11-23 18:50:39

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने हाल ही में कहा कि चीन ने पश्चिमी देशों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, आपूर्ति श्रृंखलाओं और प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 23 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आर्थिक व्यापारिक सहयोग में विचारधारा शामिल करना और मूल्य रेखांकन करना न केवल अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामान्य हितों के खिलाफ है, बल्कि खुद के लिए हानिकारक भी है। 

चाओ लीच्येन ने कहा कि शीत युद्ध समाप्त होने के बाद नाटो लगातार विस्तार कर रहा है। उसने न केवल संयुक्त राष्ट्र और विशेष अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के निपटारे में साइबरस्पेस और अंतरिक्ष को अपने सदस्यों के सामूहिक प्रतिरक्षात्मक दायरे में शामिल किया है, बल्कि जलवायु परिवर्तन, बुनियादी ढांचे, तकनीकी नवाचार, आपूर्ति श्रृंखला, स्वास्थ्य, ऊर्जा आदि नागरिक क्षेत्रों में हस्तक्षेप करता है। एक क्षेत्रीय संगठन होने के नाते नाटो को अपने भौगोलिक दायरे में रहना चाहिए, न कि अपने अधिकार को पार करना।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण और विकास बाजार के नियमों और उद्यम विकल्पों की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम है। हाल के वर्षों में, चीन ने नाटो के सदस्यों समेत विभिन्न क्षेत्रीय देशों और उद्यमों के साथ संबंधित क्षेत्रों में बेहतर रूप से समानता वाले सहयोग किया, जिससे काफी हद तक दोनों पक्षों के लोगों को लाभ मिला है।

 (श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम