चीन ने राजमार्ग और जलमार्ग परिवहन के लिये 24 खरब 66 अरब 50 करोड़ युआन की पूंजी लगायी

2022-11-23 15:24:50

चीनी यातायात और परिवहन मंत्रालय द्वारा 22 नवंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर तक चीन ने राजमार्ग और जलमार्ग परिवहन की अचल संपत्तियों में 24 खरब 66 अरब 50 करोड़ युआन का पूंजी निवेश किया, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 9.5 प्रतिशत अधिक रहा।

उन में राजमार्ग के लिये 23 खरब 36 अरब 90 करोड़ युआन है, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 9.6 प्रतिशत अधिक रहा। अंतर्देशीय नदी निवेश 63 अरब 40 करोड़ युआन है, जिस में गत वर्ष की इसी अवधि की अपेक्षा 9.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। समुद्र तटीय निवेश 65 अरब 20 करोड़ युआन है, जिसमें गत वर्ष की अपेक्षा 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इनके अलावा पोर्ट कार्गो थ्रूपुट और जलमार्ग माल ढुलाई की मात्रा दोनों ने सकारात्मक वृद्धि हासिल की।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम