चीन का चंद्रमा पर मानवयुक्त लैंडिंग के लिए रॉकेट 2030 से पहले पूरा होगा

2022-11-22 16:53:04

2022 चीन एयरोस्पेस सम्मेलन दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत की राजधानी हाईखओ में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन से प्राप्त खबर के अनुसार, चीन द्वारा चंद्रमा पर मानवयुक्त लैंडिंग के लिए एक नई पीढ़ी के मानवयुक्त रॉकेट का अनुसंधान एवं विकास 2030 से पहले पूरा हो जाएगा, अब तक भारी वाहक रॉकेटों के अनुसंधान और विकास ने भी चरणबद्ध परिणाम प्राप्त किए हैं।

चीन इंजीनियरिंग अकादमी के अकदमीशियन लोंग लहाओ ने चाइना मीडिया ग्रुप को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि नई पीढ़ी वाले मानवयुक्त रॉकेट की बॉडी का व्यास लॉन्ग मार्च 5 वाहक रॉकेट के बराबर है। परिपक्व रॉकेट प्रौद्योगिकी के व्यापक अनुप्रयोग के माध्यम से यह चीन की मानवयुक्त चंद्रमा लैंडिंग की मिशन आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

लोंग लहाओ के मुताबिक, वर्तमान में चीन में भारी वाहक रॉकेट का अनुसंधान एवं विकास किया जा रहा है, जिसकी बॉडी का व्यास 10.6 मीटर, और ऊँचाई 110 मीटर है। निम्न कक्षा की वहन क्षमता 150 टन से अधिक तक पहुँच सकती है, और पृथ्वी-चंद्रमा स्थानांतरण कक्षा की क्षमता 50 टन से अधिक तक पहुँच सकती है। यह भविष्य में सबसे मजबूत वहन क्षमता वाला रॉकेट होगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम