सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शी चिनफिंग की पहली विदेश यात्रा ने दुनिया को चीन को समझने दिया

2022-11-21 18:59:52

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में इंडोनेशिया के बाली द्वीप में आयोजित 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन, और थाईलैंड में आयोजित एपेक सदस्यों की 29वीं अनौपचारिक सम्मेलन में भाग लिया और थाईलैंड की यात्रा की। यह यात्रा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल आयोजन के बाद चीनी सर्वोच्च नेता की एक उपयोगी और महत्वपूर्ण कूटनीतिक कार्रवाई है, जिसने दुनिया को चीन को समझने दिया। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 21 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन का प्रस्ताव दुनिया के सामने रखा। उन्होंने सभी देशों से मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय की स्थापना कर ज्यादा समावेश, ज्यादा आम उदारता, और ज्यादा लचीलापन वैश्विक विकास को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने वैश्विक आर्थिक सुधार साझेदारी बनाने, और अंतर्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहयोग करने की पहल की और जी-20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने का स्पष्ट रूप से समर्थन किया।

माओ निंग के अनुसार, एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के सफल अनुभवों को सारांशित करते हुए, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र किसी का पिछला बरामदा नहीं है, और इसे प्रमुख शक्तियों का अखाड़ा नहीं बनना चाहिए। उन्होंने नई स्थिति में एशिया-प्रशांत सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए छह प्रस्ताव रखे और शांति और विकास, खुलेपन और समावेशिता, सद्भाव और एकता के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील की। जटिल और गंभीर अंतरराष्ट्रीय स्थिति का सामना करते हुए चीन ने एक बार फिर एकता और सहयोग के लिए एक मजबूत आवाज उठाई और एक रणनीतिक वैश्विक शासन योजना का प्रस्ताव रखा। चीन ने जी-20 शिखर सम्मेलन और एपेक सम्मेलन के सफल संचालन में रचनात्मक भूमिका निभाई।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम