सीएमजी ने 2022 "अफ्रीकी पार्टनर्स" मीडिया सहयोग मंच का आयोजन किया

2022-11-19 17:14:07

हाल ही में चाईना मीडिया ग्रुप यानी सीएमजी और चीन के संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 2022 "अफ्रीकी पार्टनर्स" मीडिया सहयोग मंच केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित हुआ। इस मंच का प्रमुख मुद्दा है "नई यात्रा पर एक साथ नए विकास की तलाश करें, चीनी और अफ्रीकी मीडिया वैश्विक संचार क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करें"। मंच ज्ञान इकट्ठा करने, चर्चा करने, आदान-प्रदान करने और साझा करने और नए विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अफ्रीकी मीडिया भागीदारों के साथ हाथ मिलाकर नए युग में चीन-अफ्रीका मीडिया सहयोग को आगे बढ़ाता है।

   इस बार के मंच में सीएमजी और चीन के संचार विश्वविद्यालय, तंजानिया में सेंट ऑगस्टाइन विश्वविद्यालय और नाइजीरिया में इबादान विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से पहली बार विदेशों में 2021-2022 "अफ्रीकी संचार पर सीएमजी की वार्षिक जांच रिपोर्ट" जारी की।

   20 अफ्रीकी देशों के मीडिया संगठनों के प्रमुखों, पत्रकारों, विशेषज्ञों और विद्वानों और प्रासंगिक चीनी संस्थानों के प्रमुखों सहित 60 मेहमानों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन के तरीके से इस मंच में भाग लिया।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम