आशा है कि कोप-27 में पूंजी के मुद्दे पर ठोस प्रगति हासिल होगी- चीन

2022-11-18 17:21:12

मौजूदा कोप-27 सम्मेलन में यूरोपीय संघ ने सबसे कमजोर देशों को पूंजी प्रदान करने का प्रस्ताव रखा ।इस के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन को आशा है कि कोप-27 कार्यांवयन पर फोकस रखकर विभिन्न पक्षों से व्यावहारिक कार्रवाई करने की वकालत करेगा और विकासशील देशों की सबसे अधिक चिंता वाले पूंजी सवाल पर ठोस प्रगति  हासिल करेगा ।

 

उन्होंने कहा कि विकसित देशों को सबसे पहले बड़े पैमाने पर उत्सर्जन कम कर जल्द ही शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य पूरा करना चाहिए, ताकि विकासशील देशों के निरंतर विकास के लिए उत्सर्जन की गुंजाइश छोड़ी जाए ।इसके साथ विकसित देशों को विकासशील देशों को पूंजी ,तकनीक और क्षमता निर्माण में मदद करने का कर्तव्य लागू करना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम