चीनी लोग सबसे ज्यादा शांति और स्थिरता देखने की उम्मीद करते हैं

2022-11-18 17:34:13

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 18 नवंबर को नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीनी लोग सबसे ज्यादा शांति और स्थिरता देखने की उम्मीद करते हैं। शांतिपूर्ण विकास का रास्ता अपनाना चीनी नागरिकों के मूलभूत हितों पर आधारित एक रणनीतिक विकल्प है।

   माओ निंग ने कहा कि चीन की नीतियां उच्च स्तर की निरंतरता और स्थिरता बनाए रखती हैं, चीन हमेशा विश्व शांति का निर्माता, अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का रक्षक और वैश्विक विकास में योगदानकर्ता रहा है।

   उन्होंने कहा कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में कोई भी बदलाव क्यों न आए, हम शांति, विकास, सहयोग और समान जीत के आधार पर विश्व शांति और विकास की रक्षा करते हुए अपने स्वयं के विकास की तलाश करेंगे। साथ ही अपने स्वयं के विकास के जरिए विश्व शांति और विकास की बेहतर रक्षा करेंगे।

 

रेडियो प्रोग्राम