जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेलवे चीन और इंडोनिशिया के राष्ट्रपतियों द्वारा बढ़ायी गयी फ्लैगशिप परियोजना है

2022-11-17 17:12:10

16 नवंबर की रात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और इंडोनिशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने एक साथ वीडियो लिंक से जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेलवे का परीक्षात्मक संचालन(टेस्ट रन) देखा ।इस बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 17 नवंबर को कहा कि जकार्ता-बाडुंग हाई स्पीड रेलवे दोनों देशों के राष्ट्रपतियों द्वारा खुद बढ़ायी गयी बेल्ट एंड रोड निर्माण की फ्लैगशिप परियोजना है और चीनी हाई स्पीड रेलवे की विदेशों में पहली समग्र व्यवस्था ,तत्वों और व्यावसायिक चेन वाली निर्माण परियोजना है और इंडोनिशिया तथा दक्षिण पूर्वी एशिया की पहली हाई स्पीड रेलवे लाइन है ।

 

प्रवक्ता के मुताबिक संचालित होने वाली जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेल लाइन इस बात का प्रतीक है कि चीन और इंडोनिशिया द्वारा एक साथ बेल्ट एंड रोड का निर्माण करना अहम उपलब्धि हासिल करने के दौर में दाखिल हुआ है ,जो मील के पत्थर का महत्व रखता है।

 

प्रवक्ता के अनुसार जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेलवे का संचालन होने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय 3 घंटे से घटकर 40 मिनट रह जाएगा,जो स्थानीय सामाजिक व आर्थिक विकास को बढ़ाएगा तथा क्षेत्रीय पारस्परिक संपर्क का स्तर उन्नत करेगा ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम