डिजिटल विभाजन दूर करने में विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए

2022-11-17 17:08:57

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 17 नवंबर को नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। किसी संवाददाता ने पूछा कि अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में अब भी करीब 3 अरब लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है , जिनमें अधिकांश विकासशील देशों के हैं। चीन के विचार में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कैसे सहयोग कर डिजिटल विभाजन का निपटारा करेगा? इसमें चीन क्या भूमिका निभाएगा?

माओ निंग ने कहा कि डिजिटल विभाजन दूर करना वैश्विक तात्कालिक कार्य है। डिजिटल शासन सुधारना विभिन्न पक्षों की समान इच्छा है। चीन डिजिटल विभाजन की समस्या पर बड़ा ध्यान देता है। जी-20 के हांगचो शिखर सम्मेलन के दौरान चीन ने पहली बार डिजिटल अर्थव्यवस्था को कार्यसूची में शामिल किया। जी-20 के बाली द्वीप शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फिर एक बार चीन का प्रस्ताव पेश किया।

माओ निंग ने कहा कि डिजिटल विभाजन दूर करने में विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए, वहीं डिजिटल शासन सुधारने में बहुपक्षवाद पर कायम रहना चाहिए। चीन विभिन्न देशों के साथ सहयोग बढ़ाकर समावेश, संतुलन, समन्वय, सहयोग व  समान जीत और आम समृद्धि के वैश्विक डिजिटल आर्थिक ढांचे का निर्माण करना चाहता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम