शी चिनफिंग और लक्ज़मबर्ग के ग्रैंड ड्यूक ने एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजा

2022-11-16 17:01:50

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और लक्ज़मबर्ग के ग्रैंड ड्यूक हेनरी ने 16 नवंबर को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में चीन और लक्ज़मबर्ग ने आपसी सम्मान और विश्वास कायम किया । हमने बड़े और छोटे देशों के बीच मित्रता और आपसी लाभ वाले सहयोग की आदर्श मिसाल खड़ी की। विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं। मैं ग्रैंड ड्यूक हेनरी के साथ चीन-लक्ज़मबर्ग संबंधों का लगातार स्वस्थ विकास बढ़ाना चाहता हूं, ताकि दोनों देशों और उनके लोगों को फायदा मिल सके।

हेनरी ने कहा कि पिछले 50 सालों में राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में लक्ज़मबर्ग और चीन के बीच सहयोग में व्यापक उपलब्धियां हासिल हुईं। दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता लगातार बढ़ी। लक्ज़मबर्ग चीन के साथ आवाजाही और सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि समान रूप से विश्व शांति और स्थिरता की रक्षा की जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम