शी चिनफिंग ने यूएन महासचिव गुटेरेस से भेंट की

2022-11-16 19:30:19

16 नवंबर को दोपहर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बाली द्वीप में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भेंट की ।

 

शी ने बल दिया कि चीन यूएन से केंद्रित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का प्रबल समर्थक है ।विश्व में शांति काम करने के लिए यूएन चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और सुरक्षा पर विभिन्न देशों की चिंता को भी महत्व देने की जरूरत है ।हम विकास को अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के केंद्रीय स्थान पर रखते हैं ।हम यूएन के साथ सहयोग मजबूत कर वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल बढ़ाने को तैयार हैं ।

 

जबकि गुटेरेस ने शी चिनफिंग के फिर से सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव बनने पर बधाई दी ।उन्होंने कहा कि यूएन चीन के बहुपक्षवाद पर कायम रहने की प्रशंसा करता है ।यूएन एक चीन सिद्धांत का पूरा समर्थन करता है ।यूएन चीन के साथ घनिष्ठ सहयोग करने को तैयार है ।आशा है कि चीन विश्व शांति व विकास के लिए अधिक बड़ी भूमिका निभाएगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम