चीन हमेशा समान विकास बढ़ाने पर कायम रहेगाः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-11-16 17:52:02

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में आलेख जारी कर कहा कि मानव परिवार दिन ब दिन बढ़ रहा है ,पर असमानता की समस्या भी गंभीर हो रही है ।इस के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 16 नवंबर को संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि विश्व की 8 अरब आबादी का एक अहम भाग होने के नाते चीन हमेशा विश्व शांति की सुरक्षा करेगा और समान विकास बढ़ाएगा और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय की स्थापना मजबूत करेगा।

 

उन्होंने कहा कि चीन अपने विकास को मानव विकास के समतुल्य में रखेगा ।चीन विश्व के लिए अधिक मौके प्रदान करेगा ,अंतरराष्ट्रीय सहयोग में अधिक मजबूत शक्ति डालेगा और समग्र मानव प्रगति के लिए अधिक योगदान देगा ।

ध्यान रहे कि 15 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की कि विश्व की जनसंख्या 8 अरब हो गयी है ।इस मौके पर यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 8 अरब आबादी ,एक मानवता नामक आलेख जारी किया । इसमें कहा गया कि वर्तमान विश्व विभाजन की ओर बढ़ रहा है ।खाद्य और ऊर्जा संकट विकासशील देशों पर बड़ा प्रहार है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम