चीन भारत संबंधों पर चीनी विदेश मंत्रालय का जवाब

2022-11-14 19:06:54

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 14 नवंबर को नियमित प्रेस वार्ता में चीन भारत संबंधों की चर्चा में कहा कि चीन और भारत के बीच अच्छे संबंध बनाए रखना दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मूल हित में है ।

संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि भारत चीन के साथ आगे बढ़कर दोनों देशों के नेताओं के बीच संपन्न अहम समानताओं को लागू कर द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर व स्वस्थ विकास को बढाएगा। इसके साथ ही व्यापक विकासशील देशों के समान हितों की सुरक्षा की जाएगी।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम