चीन जलवायु परिवर्तन के निपटारे पर कायम है : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-11-11 10:13:50

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 10 नवंबर को हुई नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि चीन और अमेरिका के जलवायु विशेष दूत अनौपचारिक संपर्क बनाए रखते हैं। चीन-अमेरिका जलवायु परिवर्तन वार्ता पर चीन की स्थिति नहीं बदली है। चीन पारिस्थितिक सभ्यता का निर्माता है और जलवायु परिवर्तन के निपटारे में ठोस कदम उठाता है और जलवायु परिवर्तन के निपटारे पर दृढ़ रहता है।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दस वर्षों में चीन ने ऊर्जा बचत, ऊर्जा दक्षता, गैर-नवीकरणीय ऊर्जा के विकास, यातायात और निर्माण जैसे क्षेत्रों में जो योगदान दिया है, वह दुनिया की कुल मात्रा के 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक रहा है। हमें उम्मीद है कि विकसित देश 1 खरब अमेरिकी डॉलर के वादे को जल्द से जल्द लागू करेंगे और दक्षिण-उत्तर के आपसी विश्वास और संयुक्त कार्रवाई को मजबूत करने के लिए दोगुने से अधिक पूंजी का रोडमैप पेश करेंगे। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम