मौजूदा चीन-कनाडा संबंध एक चौराहे पर हैं : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-11-11 14:35:53

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 10 नंबर को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मौजूदा चीन-कनाडा संबंध एक चौराहे पर हैं। द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य की कुंजी यह है कि क्या कनाडा एक तर्कसंगत और व्यावहारिक रास्ते पर लौट सकता है और चीन के साथ निष्पक्ष व्यवहार कर सकता है।

ध्यान रहे कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बुधवार को अपने भाषण में कहा कि चीन तेजी से तथाकथित "विनाशकारी" वैश्विक शक्ति बनता जा रहा है। प्रासंगिक सवालों का जवाब देते हुए चाओ लिच्येन ने उपरोक्त बयान दिया।

चीनी प्रवक्ता चाओ ने कहा कि चीन पर कनाडा की टिप्पणी तथ्यों के विपरीत है, वैचारिक पूर्वाग्रह से भरी है और चीन के आंतरिक मामलों में स्पष्ट हस्तक्षेप है। चीन इसका पुरजोर विरोध करता है।

चाओ लिच्येन ने जोर देते हुए कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास का पालन करता है, खुलेपन और समावेश की वकालत करता है, और उभय जीत सहयोग का अभ्यास करता है।

चीनी प्रवक्ता चाओ ने आगे कहा कि देश-से-देश संबंध केवल पारस्परिक सम्मान, समानता और पारस्परिक लाभ पर आधारित हो सकते हैं, और चीन-कनाडा संबंध कोई अपवाद नहीं हैं। थाईवान, शिनच्यांग और हांगकांग के मामले विशुद्ध रूप से चीन के आंतरिक मामले हैं और अन्य देशों द्वारा तय नहीं किए जा सकते हैं।(श्याओ मंग)

रेडियो प्रोग्राम