चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की बैठक में महामारी-रोधी कार्य पर चर्चा हुई

2022-11-10 20:05:40

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने 10 नवंबर को एक बैठक बुलाई जिसमें कोविड-19 महामारी की रोकथाम के काम पर चर्चा की गई, और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में बताया गया कि हाल ही में दुनिया में महामारी फैल रही है। वैश्विक महामारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चीन में भी महामारी के नए मामले सामने आए हैं। चीन एक बड़ी आबादी वाला देश है, जिसमें कमजोर समूहों की संख्या ज्यादा है, क्षेत्रीय विकास असंतुलित है और चिकित्सा संसाधन भी अपर्याप्त है। सर्दियों के मौसम में महामारी का प्रकोप और बड़ा हो सकेगा, इसलिए महामारी-रोधी कार्य अभी भी गंभीर रहा है। हमें अच्छी तरह इस काम को अंजाम देना चाहिए। चीन में महामारी की स्थिति पर काबू किया जाना चाहिए, अर्थतंत्र को स्थिर बनाया जाना चाहिए, विकास को सुरक्षित किया जाना चाहिए। चीन महामारी-रोधी कार्य और आर्थिक व सामाजिक विकास का समायोजन कर आगे बढ़ावा देगा और सबसे बड़े हद तक लोगों की जान सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य को सुनिश्चितता देगा।

बैठक में जोर दिया गया कि देश की विभिन्न स्तरीय सरकारों और विभागों को महामारी से संघर्ष करने की जटिलता और कठोरता को पूरी तरह समझकर कर्तव्य निभाना चाहिए और महामारी-रोधी कार्य को अच्छी तरह कार्यान्वित करना चाहिए। साथ ही, लोगों को मानसिक सहायता देकर महामारी-रोधी कार्य में विजय पाने की कोशिश करनी चाहिए।

रेडियो प्रोग्राम