2022 विश्व इंटरनेट सम्मेलन संबंधी ब्लू बुक जारी

2022-11-10 18:40:06


2022 विश्व इंटरनेट सम्मेलन संबंधी ब्लू बुक का संवाददाता सम्मेलन 9 नवंबर को चीन के चच्यांग प्रांत के वुजन में आयोजित हुआ। वर्ष 2017 से हर साल विश्व इंटरनेट सम्मेलन संबंधी ब्लू बुक के जरिए आयोजित किया जाता है, जो विश्व इंटरनेट सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण सैद्धांतिक और व्यावहारिक शोध परिणाम है। साथ ही यह वैश्विक इंटरनेट अनुसंधान क्षेत्र में एक विशेष ब्रांड भी है।

2022 विश्व इंटरनेट विकास रिपोर्ट ने बुनियादी सुविधाएं, नवाचार क्षमताएं, औद्योगिक विकास, इंटरनेट अनुप्रयोग, नेटवर्क सुरक्षा और इंटरनेट शासन आदि 6 क्षेत्रों में पांच महाद्वीपों के 48 प्रतिनिधि देशों और क्षेत्रों का विश्लेषण किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 दुनिया भर के टॉप 10 देश अमेरिका, चीन, जर्मनी, स्वीडन, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, यूके, कनाडा, फिनलैंड और डेनमार्क क्रमशः हैं।

2022 चीन इंटरनेट विकास रिपोर्ट ने पिछले एक साल में चीन के इंटरनेट विकास की उपलब्धियों को पूरी तरह से प्रदर्शित किया है और भविष्य में चीन के इंटरनेट के विकास की प्रवृत्ति पर एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में चीन बुद्धिमान और व्यापक डिजिटल सूचना बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेजी लाएगा और वास्तविक अर्थव्यवस्था के विकास को बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग करेगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरे चीन के 31 प्रांतों और शहरों के इंटरनेट विकास की परिस्थिति का मूल्यांकन किया गया है। समेकित रैंकिंग के अनुसार देश भर के टॉप 10 क्वांगतोंग प्रांत, पेइचिंग शहर, च्यांगसू प्रांत, चच्यांग प्रांत, शांगहाई शहर, शानतोंग प्रांत, थ्येनचिन शहर, सछ्वान प्रांत, फ़ूच्येन प्रांत और हूपेई प्रांत क्रमशः हैं।

2022 विश्व इंटरनेट विकास रिपोर्ट ने अपील की कि दुनिया ने व्यापक डिजिटल परिवर्तन की विकास अवधि में प्रवेश किया है। डिजिटल प्रौद्योगिकी नवाचार अभी भी एक वैश्विक रणनीतिक प्राथमिकता और नवाचार-संचालित उत्पादकता विकास को साकार करने में एक अग्रणी और महत्वपूर्ण शक्ति है।

वर्ष 2021 दुनिया के 47 देशों की डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं के अतिरिक्त मूल्य का पैमाना 38.1 खरब अमेरिकी डॉलर पहुंचा, जो साल-दर-साल 15.6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है। जीडीपी में इसका अनुपात 45.0 प्रतिशत तक पहुंच गया। साथ ही, वर्ष 2021 के अंत तक, दुनिया भर के 145 देशों और क्षेत्रों में 487 ऑपरेटरों ने 5जी नेटवर्क में निवेश किया है। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड नेटवर्क ने गीगाबिट युग में प्रवेश किया है और निम्न-कक्षा उपग्रह इंटरनेट वैश्विक प्रतिस्पर्धा का केंद्र बना है। 

चीन लगातार विकास के नए चरण में बदलाव के लिए अनुकूल है और डिजिटल विकास के अवसरों को जब्त करता है। चीन के इंटरनेट विकास ने नई प्रगति और उपलब्धियों की एक श्रृंखला बनाई है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021 में चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 45.5 खरब युआन तक पहुंच गया, जिसका अनुपात जीडीपी में 39.8 प्रतिशत है।

 (हैया)

रेडियो प्रोग्राम