चीनः अमेरिका को चीन-अमेरिका संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास के सही रास्ते में आगे बढ़ाना चाहिए

2022-11-10 18:42:59

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 10 नवम्बर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका को चीन के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए, मतभेदों का अच्छी तरह निपटारा करना चाहिए, आपसी लाभ वाले सहयोग को आगे विकसित करना चाहिए और गलतफहमी से बचना चाहिए, ताकि चीन-अमेरिका संबंध स्वस्थ और स्थिर विकास के सही रास्ते में आगे बढ़ सके।

चाओ लिच्येन ने कहा कि चीन अमेरिका द्वारा पेश किये गये दोनों नेताओं के बाली द्वीप में वार्ता करने के सुझाव को बड़ा महत्व देता है। अब दोनों पक्ष इस पर संपर्क बनाए रखे हैं। अमेरिका के प्रति चीन की नीति हमेशा और स्पष्ट रही है। थाईवान सवाल चीन के केंद्रीय हितों की प्राथमिकता है। एक चीन सिद्धांत चीन-अमेरिका संबंधों के राजनीतिक आधार में मूल है। अमेरिका को एक चीन के सिद्धांत को तोड़ने की कार्रवाइयों को बंद करना चाहिए, दूसरे देश की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करना चाहिए और पुनः चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों और एक चीन के सिद्धांत पर वापस लौटना चाहिए।

उधर, कई अंतर्राष्ट्रीय चिप्स दिग्गजों द्वारा सीआईआईई में हिस्सा लेने को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने कहा कि हाल में वैश्विक अर्थतंत्र मंदी में रहा और संरक्षणवाद बढ़ता रहा। इसी स्थिति में इन उद्यमों के सीआईआईई में भाग लेने से यह दिखाया जाता है कि उन्होंने चीन की निहित शक्ति देखी है और चीन बाजार में प्रवेश करने के संकल्प दिखाये जाते हैं।

रिपोर्ट है कि हाल में इंटल, एएमडी, एएसएमएल आदि अंतर्राष्ट्रीय चिप्स दिग्गजों ने 5वें सीआईआईई में हिस्सा लिया। अमेरिका द्वारा चीन के खिलाफ चिप्स पाबंदी ने वैश्विक चिप्स उद्यमों के चीन में प्रवेश करने के विश्वास को कम नहीं किया है।

चीनी प्रवक्ता चाओ ने आगे कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आर्थिक धमकी का समान विरोध करेगा और एक साथ विश्व आर्थिक तंत्र, नियमों और वैश्विक उद्योग श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला की सुरक्षा की समान रक्षा करेगा।

रेडियो प्रोग्राम