वैश्विक प्रतिभा गतिशीलता प्रवृत्ति और विकास रिपोर्ट जारी

2022-11-09 16:33:53

चीन और वैश्वीकरण के लिए केंद्र (सीसीजी) ने 5वें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो के दौरान वैश्विक प्रतिभा गतिशीलता प्रवृत्ति और विकास रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट से जाहिर है कि विश्व के प्रमुख देशों में प्रतिभाओं की प्रतिस्पर्धा शक्ति के पहले 10 सूचकांक में यूरोप और अमेरिकी देशों और एशियाई देशों की संख्या बराबर है। वैश्विक प्रतिभा केंद्र यूरोप और अमेरिका से एशिया की ओर विस्तृत होता जा रहा है। चीन में प्रतिभाओं का पैमाना दुनिया के पहले स्थान पर रहा।

रिपोर्ट में बताया गया कि चीन में प्रतिभाओं के पैमाने में स्पष्ट श्रेष्ठता है। उच्च शिक्षा पाने वाले लोगों की संख्या और वैज्ञानिक अनुसंधानकर्ताओं की संख्या पहले स्थान पर रही।

प्रतिभाओं की गुणवत्ता में सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और इजराइल तीन एशियाई देश रैंकिंग के पहले तीन स्थानों पर हैं, जबकि प्रतिभाओं के वातावरण की सूचकांक में अमेरिका और चीन पहले रहे। 

ख़बर है कि सीसीजी द्वारा जारी इस रिपोर्ट ने वैश्विक प्रतिभा गतिशीलता प्रवृत्ति की मौजूदा स्थिति और प्रवृत्ति का विश्लेषण किया और प्रमुख देशों की प्रतिभाओं की प्रतिस्पर्धा शक्ति की सूचकांक की स्थापना की।

रेडियो प्रोग्राम