2022 विश्व इंटरनेट सम्मेलन का वुज़न शिखर सम्मेलन उद्घाटित

2022-11-09 16:32:26

9 नवम्बर को विश्व इंटरनेट सम्मेलन का वुज़न शिखर सम्मेलन 9 नवम्बर को दक्षिण चीन के चच्यांग प्रांत के चाशिंग शहर के वुज़न में उद्घाटित हुआ। इस सम्मेलन में इंटरनेट तकनीक की नवीन उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस साल के शिखर सम्मेलन में मुख्यतः सहयोग और विकास, तकनीक और उद्योग, संस्कृति और समाज, प्रशासन और सुरक्षा चार मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में वैश्विक साइबरस्पेस के चर्चित विषयों पर टॉपिक बनाये जाएंगे, जिससे इंटरनेट के विकास और प्रशासन को आगे बढ़ाने में चीनी प्रस्ताव, चीनी बुद्धिमता और चीनी कर्तव्य दिखाया जाएगा।

इस साल का वुज़न शिखर सम्मेलन विश्व इंटरनेट सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय संगठन की स्थापना के बाद पहला वार्षिक सम्मेलन है। 120 से अधिक देशों और क्षेत्रों से आए करीब 2 हजार प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से सम्मेलन में भाग लिया।

इस सम्मेलन के दौरान विश्व इंटरनेट की समुन्नत विज्ञान और तकनीक की उपलब्धियां, विश्व इंटरनेट सम्मेलन का नीला पत्र जारी किया जाएगा। साथ ही, “सीधे वुज़न जाएं” नामक वैश्विक इंटरनेट प्रतियोगिता की फाइनल आदि सिलसिलेवार गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

रेडियो प्रोग्राम