चीनी निर्माण विभिन्न देशों के विकास में मदद देगा

2022-11-09 17:11:56

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 9 नवम्बर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी निर्माण विभिन्न देशों के विकास में मदद देगा और लोगों को वास्तविक लाभ दे सकेगा। 

चाओ ने कहा कि चीन-लाओस रेल लाईन से जर्काता-बांडुंग हाई-स्पीड रेल लाइन तक, अरब लीग के शिखर सम्मेलन के मुख्य हॉल अल्जीरिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सेंटर से कतर विश्व कप के प्रमुख व्यायामशाला तक ज्यादा से ज्यादा चीनी निर्माण दुनिया की नजर को आकर्षित कर रहे हैं। चीनी निर्माण चीन के सहयोग साझेदारियों का विश्वसनीय विकल्प बन चुका है।

कोप-27 की चर्चा में चीनी प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने कहा कि हाल में वैश्विक मौसम परिवर्तन की प्रक्रिया गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है। विकासमान देश मौसम परिवर्तन के सबसे बड़े शिकार हैं। चीन मौसम परिवर्तन का निपटारा करने की सक्रिय नीति लागू करता है और दृढ़ता से कम कार्बन वाले हरित विकास के रास्ते पर अग्रसर है। भविष्य में चीन दुनिया के सभी देशों के साथ वैश्विक मौसम प्रशासन में सक्रिय रूप से हिस्सा लेगा और मौसम परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करेगा।

उधर, अमेरिका ने हाल में चीन के प्रति निवेश पर पाबंदी लगाने की पुरानी नीति लागू करने की घोषणा की। इस पर चीनी प्रवक्ता चाओ ने कहा कि अमेरिका की कार्रवाई गलत है। अमरिका ने राजनीतिक मकसद से तथाकथित सेना संबंधी चीनी उद्यमों के खिलाफ निवेश पर पाबंदी लगाने की कार्रवाई से साधारण बाजार नियम और व्यवस्था को गंभीर रूप से बर्बाद किया है, जो चीनी उद्यमों के कानूनी हितों को क्षति पहुंचाने के साथ अमेरिकी निवेशकों समेत वैश्विक निवेशकों के हितों को भी नुकसान पहुंचाता है। चीन इसका दृढ़ विरोध करता है। चीन आवश्यक कदम उठाकर चीनी उद्यमों के कानूनी हितों की रक्षा करेगा और चीनी उद्यमों द्वारा कानून के मुताबिक खुद के हितों की रक्षा करने की कार्रवाइयों का समर्थन करेगा।

रेडियो प्रोग्राम