11वां चीन अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम व्यापार सम्मेलन आयोजित

2022-11-09 17:35:16

5वें चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो का महत्वपू्र्ण सहायक गतिविधियों में से एक 11वां चीन अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम व्यापार सम्मेलन 8 से 9 नवंबर तक शांगहाई शहर में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन को चीनी वाणिज्य मंत्रालय, चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन और शांगहाई शहर की सरकार द्वारा समर्थित किया गया और चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार विकास ब्यूरो द्वारा आयोजित किया गया।

ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए आयोजित इस सम्मेलन का विषय "अंतर्राष्ट्रीय तेल व गैस व्यापार एवं सहयोग को गहरा करना और उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ाना" है। 14 देशों और क्षेत्रों की विश्व प्रसिद्ध तेल कंपनियों, व्यापारिक व शिपिंग कंपनियों, वित्तीय व सूचना संस्थानों और शैक्षणिक अनुसंधान संस्थानों के प्रतिनिधि आदि लगभग 500 लोगों ने इस बार के सम्मेलन में भाग लिया।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकार ने कहा कि सदी पुराने परिवर्तनों और महामारी के परस्पर प्रभाव के सामने, सभी पक्षों को ऊर्जा उद्योग श्रृंखला व आपूर्ति श्रृंखला की लचीलापन एवं स्थिरता को बनाए रखने के लिए संचार और सहयोग को मजबूत करना चाहिए। सभी पक्षों को नये युग की प्रवृत्ति को समझना और ऊर्जा के हरित व निम्न-कार्बन परिवर्तन को बढ़ाना चाहिए। सभी पक्षों को सहयोग व आम-जीत को पूरा करने के लिये प्रयास करना और तेल व गैस व्यापार के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ाना चाहिए।

चीन के उप वाणिज्य मंत्री शेंग क्यूफिंग ने कहा कि चीन एक खुली ऊर्जा विकास पथ का पालन करना जारी रखेगा। चीन के ऊर्जा बाजार के निरंतर व स्थिर विकास से न केवल सभी ऊर्जा उत्पादक देशों, उपभोक्ता देशों और व्यापारिक देशों को लाभ पहुंचाया जाएगा, बल्कि सभी पक्षों के लिए और अधिक और बेहतर सहयोग अवसरों को भी दिया जाएगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम