दूसरा “चीन+मध्य एशियाई पाँच देश” थिंक टैंक मंच आयोजित

2022-11-09 17:39:14

इस वर्ष चीन और मध्य एशियाई पाँच देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ है। दूसरा “चीन+मध्य एशियाई पाँच देश” थिंक टैंक मंच 8 नवंबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीन, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गिस्तान के थींक टैंक के विद्वानों और चीन में स्थित कई देशों के राजनयिक अधिकारों ने “समान विकास के नये रास्ते” पर आदान-प्रदान किया।

दोनों पक्षों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 वर्षों में चीन और मध्य एशियाई देशों के संबंधों में छलांग लगाने वाला विकास हुआ है और आपसी सम्मान, निष्पक्षता व न्याय, सहयोग व समान जीत वाले नये अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का एक मॉडल स्थापित किया गया है। हाल के कई वर्षों में चीन ने मध्य एशियाई देशों के साथ उल्लेखनीय व व्यावहारिक सहयोग किये हैं। इस वर्ष दोनों के बीच व्यापार की रकम इतिहास की एक नयी रिकॉर्ड बनाने की संभावना होगी।

चीन सरकार के यूरेशियाई मामलों के विशेष प्रतिनिधि ली ह्वेई ने कहा कि यह जाहिर हुआ है कि चीन और मध्य एशियाई देशों के संबंध बहुत मजबूत हैं। शांति के बिना विकास नहीं प्राप्त किया जा सकेगा, और स्थिरता के बिना समृद्धि भी प्राप्त नहीं होगी। ली ह्वेई ने बल देते हुए कहा कि हमें शांति की रक्षा पर कायम रहना चाहिये।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम