5वें चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो में लगभग 100 गतिविधियां आयोजित

2022-11-09 17:44:34

शांगहाई में आयोजित 5वें चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो में 400 से अधिक नये उत्पादों, नयी तकनीकों और नयी सेवाओं को जारी किया गया। साथ ही, 98 रंगारंग सहायक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिसने अंतर्राष्ट्रीय खरीदारी, निवेश प्रोत्साहन, मानवीय आदान-प्रदान, खुलेपन और सहयोग समेत चार मंचों की भूमिका अदा की है।

इस बार आयात एक्सपो में जारी नये उत्पादों में न केवल परिष्कृत चिकित्सा उपकरण और तकनीकी उपकरण शामिल हैं, बल्कि भोजन, कृषि उत्पाद और उपभोक्ता वस्तुएं भी शामिल हैं जो लोगों के जीवन से निकटता से संबंधित हैं। कई उद्यम चीनी उपभोक्ताओं के लिये विशेष बनाये गये नये उत्पादों को लेकर एक्सपो में आए हैं।

वांग लैनइंग नामक एक व्यापारी ने कहा कि आयात एक्सपो खुलेपन का एक बड़ा मंच ही है। हम चीनी बाजार की विस्तृत संभावना और खपत उन्नयन की प्रवृत्ति देख सकते हैं। इसलिये इस वर्ष हमने लगातार अपने नये उत्पादों को जारी किये हैं।

गौरतलब है कि एक्सपो के दौरान 50 से अधिक नीति व्याख्या, डॉकिंग और हस्ताक्षर, निवेश प्रोत्साहन गतिविधियां आयोजित की गईं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम