चिप प्रौद्योगिकी के बारे में चीन का रुख

2022-11-08 13:17:13

अमेरिका ने चिप प्रौद्योगिकी के चीन में पहुंचाने को रोकने के लिए जापान और नीदरलैंड पर दबाव डाला। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 7 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह एक ईमानदार देश की कार्रवाई नहीं है। दूसरों के रास्ते को अवरुद्ध करना चाहता है, तो अंततः अपने आप का रास्ता अवरुद्ध करेगा।

चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिका ने राष्ट्रीय शक्ति का दुरुपयोग कर तकनीकी श्रेष्ठता पर निर्भर रहते हुए सहयोगी देशों के खिलाफ आर्थिक जबरदस्ती की। अमेरिका का उद्देश्य अपने प्रभुत्व और लाभ की रक्षा करना है। आशा है कि संबंधित पक्ष वस्तुगत और निष्पक्ष रुख अपनाते हुए अपने दीर्घकालीन लाभ और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के मूल हितों की दृष्टिकोण से स्वतंत्र रूप से सही निर्णय लेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम