होंगछाओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच समाप्त हुआ

2022-11-08 16:35:42

5वें चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो के अधीन होंगछाओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच की 24 गतिविधियां 7 नवंबर को दोपहर बाद तक सभी समाप्त हो गई हैं। आयात एक्सपो के एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में मंच ने वैश्विक खुलेपन के बारे में विश्व को चीन की आवाज़ पहुंचायी।

7 नवंबर को दोपहर बाद “स्वास्थ्य अनुसंधान, परिवर्तन व विकास की स्थिति व संभावना” रिपोर्ट जारी करने की रस्म आयोजित की गयी। सात अकदमीशियनों ने महामारी की रोकथाम व नियंत्रण, स्वास्थ्य संवर्धन और सार्वजनिक स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

आयात एक्सपो के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में इस वर्ष के मंच में “खुलेपन से एक साथ जिम्मेदारी उठाना”, “खुलेपन से एक साथ शासन करना” और “खुलेपन से साझा करना” तीन शाखा मंच स्थापित हुए हैं। मंच के दौरान आरसीईपी और ज्यादा उच्च स्तरीय खुलापन मंच समेत 24 गतिविधियों का आयोजन किया गया है। जिन्होंने विभिन्न देशों के राजनयिक नेताओं, विशेषज्ञों और विद्वानों के लिये आदान-प्रदान का मंच तैयार किया है।

उनके अलावा होंगछाओ मंच ने वैश्विक खुलेपन रिपोर्ट और वैश्विक खुलेपन सूचकांक जारी किये, जिन पर व्यापक विशेषज्ञों और विद्वानों ने ध्यान दिया और चर्चा की। इस रिपोर्ट में पहली बार कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद वैश्विक खुलेपन सूचकांक को जारी किया गया है। चीन का खुलापन सूचकांक वर्ष 2012 से निरंतर रूप से बढ़ रहा है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम