वांग यी ने यूएन महासभा के अध्यक्ष कोरोसी से मुलाकात की

2022-11-08 14:46:11

चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने निमंत्रण पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यूएन महासभा के अध्यक्ष क्साबा कोरोसी से मुलाकात की ।

 

वांग यी ने कहा कि चीन हमेशा संयुक्त राष्ट्र कार्य का समर्थन करता है और यूएन द्वारा अधिक बड़ी भूमिका निभाने का समर्थन करता है ।चीन पहले की तरह जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग में भाग लेगा और कोप 27 की सफलता के लिए योगदान देगा ।चीन वैश्विक विकास प्रस्ताव के कार्यांवयन के जरिये विभिन्न देशों के साथ जल संसाधन में सहयोग मजबूत करना चाहता है ।

 

कोरोसी ने सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की सफलता की बधाई दी और कोप 27 की सफलता के लिए चीन के साथ सहयोग मजबूत करने औऱ जल संसाधन के प्रयोग व प्रबंधन में संबंधित देशों को मदद देने में सहयोग मजबूत करने को व्यक्त किया ।

 

दोनों पक्षों ने यूएन सुरक्षा परिषद के मुद्दे पर रायों का आदान प्रदान भी किया ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम