जी-7 दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे : चीन

2022-11-07 17:35:47

हाल में जी-7 के विदेश मंत्रियों ने जर्मनी में एक संयुक्त बयान जारी कर चीन के आंतरिक मामलों पर चर्चा की, जिसमें थाईवान, हांकांग, शिनच्यांग, तिब्बत आदि मुद्दे शामिल हैं। 

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 7 नवम्बर को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हांगकांग, शिनच्यांग और थाईवान के मुद्दों पर चीन का रवैया हमेशा स्थिर और स्पष्ट रहा है। जी-7 के इस तथाकथित बयान ने चीन के रुख और तथ्यों को नजरअंदाज कर चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया है और साथ ही साथ चीन को बदनाम किया है, जिस पर चीन गहरा असंतोष प्रकट करता है और दृढ़ विरोध भी करता है।

रेडियो प्रोग्राम