अगले दो साल में नवीकरणीय ऊर्जा बिजली वृद्धि का मुख्य स्रोत होगी

2022-11-07 10:06:16

6 नवंबर को चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा केंद्र और सामाजिक विज्ञान अकादमी प्रेस ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा नीला पत्रः वैश्विक ऊर्जा विकास रिपोर्ट (2022) जारी की ।इसमें कहा गया कि वर्ष 2023 और वर्ष 2024 में वैश्विक बिजली मांग की वृद्धि धीमी होगी और नवीकरणीय ऊर्जा बिजली वृद्धि का मुख्य स्रोत होगी ।वर्ष 2024 में नवीकरणीय बिजली वैश्विक बिजली सप्लाई के 32 प्रतिशत से अधिक होगी ।

 

इस पत्र में कहा गया कि अगले दो साल में वैश्विक बिजली की मांग अलग-अलग तौर पर 2.6 प्रतिशत और 2 प्रतिशत से अधिक होगी ।अनुमान है कि वर्ष 2021—2024 में बिजली सप्लाई वृद्धि का अधिकांश भाग चीन से आएगा ।इसके साथ निम्न कार्बन बिजली उत्पादन की मात्रा का अनुपात विश्व में वर्ष 2021 के 38 प्रतिशत से 42 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा ।

 

नीले पत्र में कहा गया कि वर्ष 2021 में चीन में बिजली सप्लाई की मांग गत वर्ष से 10.3 प्रतिशत से अधिक बढ़ी ,जो वैश्विक स्तर से काफी ज्यादा रही । (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम