वैश्विक आर्द्रभूमि की रक्षा में वुहान घोषणा पत्र जारी

2022-11-07 10:33:18

आर्द्रभूमि संधि के सदस्य देशों का 14वां मंत्री स्तरीय सम्मेलन 6 नवंबर को चीन के हूपेई प्रांत के वुहान में संपन्न हुआ। सम्मेलन में वुहान घोषणा पत्र जारी कर विभिन्न पक्षों से वैश्विक आर्द्रभूमि नष्ट होने से पैदा व्यवस्थागत जोखिम रोकने के लिए कार्रवाई करने की अपील की गयी।

घोषणा पत्र में कहा गया है कि आर्द्रभूमि संधि के संपन्न होने के 51 साल बाद 2,466 अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय अहम आर्द्रभूमि नामित की गई, 43 आर्द्रभूमि शहरों की पहचान की गई और 19 क्षेत्रीय पहल प्रस्तुत की गई। हालांकि विभिन्न पक्षों ने आर्द्रभूमि की रक्षा में बहुत प्रयास किए, लेकिन दुनिया भर में प्राकृतिक आर्द्रभूमि के क्षेत्रफल में फिर भी 35 प्रतिशत की कमी आई।

चीनी राजकीय वानिकी और चरागाह ब्यूरो के उप प्रमुख थान क्वांगमिंग ने कहा कि वुहान घोषणा पत्र से पारिस्थितिक सभ्यता का निर्माण और आर्द्रभूमि की रक्षा बढ़ाने में चीन का दृढ़ संकल्प और जिम्मेदार रवैया जाहिर हुआ है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम