खुलापन वैश्विक विकास को नया मौका देगा

2022-11-06 18:38:28

4 नवंबर, 2022 की रात को आयोजित पांचवें चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो के उद्घाटन समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भाषण देते समय सहयोग, खुलेपन और समान जीत के बारे में कहा है कि रास्ता हमारे पैरों के नीचे है, और उज्ज्वल भविष्य आगे है। चीन विभिन्न देशों के साथ वास्तविक बहुपक्षवाद का पालन करना, ज्यादा से ज्यादा खुलापन करना और सहमति प्राप्त करना, एक साथ वैश्विक आर्थिक विकास के सामने मौजूद मुश्किलों व चुनौतियों का मुकाबला करना चाहता है, ताकि खुलेपन से वैश्विक विकास को ज्यादा नये मौके मिल सके।

वर्तमान में विश्व सौ वर्षों में अभूतपूर्व बड़ी परिवर्तन में गुजर रहा है और वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान में शक्ति का अभाव है। इस पृष्ठभूमि में शी चिनफिंग की बातों ने स्पष्ट रूप से एक समाधान का रास्ता पेश किया है, यानी खुलापन करना। साथ ही, उन्होंने बाहर को खुलेपन का विस्तार करने पर चीन का दृढ़ संकल्प भी दिखाया है। उनके अनुसार चीन का बड़ा बाजार विश्व का बड़ा मौका बनेगा।

गौरतलब है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में इस बात पर बल दिया गया है कि चीन खुलेपन पर कायम रहेगा, आपसी लाभदायक व समान जीत वाले खुलेपन की रणनीति अपनाएगा, लगातार चीन के नये विकास के माध्यम से विश्व को नया मौका देगा, और खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था के निर्माण को मजबूत करेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम